नवापारा में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, इन्होंने बनाया स्थान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– माय भारत केन्द्र रायपुर (भारत सरकार) एवं अर्पित तिवारी के तत्वावधान में गोबरा नवापारा में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। युवाओं ने बड़-चड़ कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। नगर के साथ ही आस-पास गाँव एवं बालिका वर्ग ने भी अपना उत्साह दिखाया।
कार्यक्रम की शुरुआत दौड़ से हुई, जिसमें प्रथम स्थान बालिका वर्ग में सोनाली देवांगन एवं इंद्राणी साहू का दुसरा स्थान रहा। इसी तरह बालक वर्ग में प्रथम स्थान हार्दिक पाल एवं कान्ता यादव दूसरे स्थान पर रहे। 200 मी. गोला फेक में बालिका वर्ग में सोनम साहु एवं जमिन निषाद का दूसरा रहा। तवा फेंक में बालक वर्ग करण सोनकर प्रथम एवं पुलकित का दूसरा स्थान रहा ।
खो-खो बालिका वर्ग में नवा किरण ग्रुप ने प्रथम स्थान एवं माँ भारत शारदा ग्रुप का दुसरा स्थान रहा। रस्साकसी बालक वर्ग में अनंत युवा ग्रुप का प्रथम स्थान रहा एवं जन-जागरण ग्रुप का दूसरा स्थान रहा। साथ ही सभी जीतने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट, मेडल एवं ट्राफी कार्यक्रम के मुख्य अतियों के हाथों से दिया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ओम कुमारी साहू, नागेन्द्र वर्मा मंडल अध्यक्ष (भाजपा) भूपेंद्र सोनी नगरपालिका परिषद उपाध्यक्ष, संतोष मिश्रा सहित भारी संख्या में अंचल के युवा उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t