रायपुर में बुजुर्ग महिला की गला काटकर हत्या, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहीं फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। घटना रामनगर इलाके का है।
जानकारी के अनुसार रायपुर के रामनगर इलाके में बुजुर्ग महिला फेकन बाई साहू (65 वर्ष) की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। मृतका अपने नाती के साथ रहती थी। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी गई है। पुलिस फोरेंसिक टीम की मदद भी ले रही है। FSL टीम ने घटना स्थल से सैंपल कलेक्ट कर लिया है।
पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि आखिर बुजुर्ग की हत्या किसने और किस मकसद से की है। पुलिस के मुताबिक फेकन बाई राम नगर इलाके में अपने नाती के साथ रहती थी। घर में यही दो लोग रहते थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने शक के आधार पर महिला के नाती को हिरासत में लिया है। आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
यह खबर भी जरूर पढ़े
टुकड़ों में मिली महिला की लाश, शरीर का आधा हिस्सा गायब, हत्या कर बोरे में बांधकर फेंका शव