नवापारा राजिम ब्रेकिंग : 14 से 25 अक्टूबर तक अंचल के अलग अलग क्षेत्रों में प्रभावित रहेगी बिजली सप्लाई, देखिए पूरी सूची
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा-राजिम :- नवापारा शहर सहित अंचल के दर्जनों गांव के अलग-अलग क्षेत्रों में 14 से 25 अक्टूबर 2024 तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसे लेकर विद्युत विभाग ने लोगों को अलर्ट जारी किया है। विद्युत विभाग ने इस हेतु आदेश जारी कर लोगों को इसकी जानकारी दी है। जिसमें बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक प्रभावित रहेंगी।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि 33 केव्ही एवं 11 केव्ही लाइनों एवं उपकेंद्र में दीपावली पूर्व रखरखाव एवं सुधार कार्य का काम होगा। जिसके चलते शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। वहीं कार्य पूरा होते ही तीन बजे के बाद बिजली की सप्लाई शुरू की जाएगी। कार्यनुसार समय एवं तिथि में परिवर्तन हो सकता है।
कल इन क्षेत्रों में रहेंगे बंद
कल दिनांक 18.10.2024 दिन शुक्रवार को 11 kv गंज रोड फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक करीब 6 घंटे के लिए बंद रहेगी एवं इससे संचालित होने वाले कुटीपारा पारागाँव, पुट्टी फेक्री, पारागॉव नवकार कॉलोनी, बाड़प्रित कॉलोनी, ओमशांति कॉलोनी, रजा कॉलोनी, दीनदयाल उपाध्याय नगर, इंदिरा मार्कट, घटोरिया क्षेत्र., पुराना बस स्टैण्ड, सदर बाजार, झाबक चांदी दुकान तक,गांधी चौक, हटरी बाजार, भागु बंगानी होते हुए. अठवानी गली, पंजवानी चौक, लट्टरा पारा, सोमवारी बाजार, केवट पारा, रामजानकी पारा, ब्राम्हण पारा, मंडी चौक, तिरंगा चौक, एवं गोड़पारा से सत्यम चौक तक, काका होजीयारी, नगरपालिका, सिंधी कालोनी, संपूर्ण बगदेही पारा, इंटकवेल ट्रांसफार्मर, सरकारी हॉस्पिटल, फिल्टर प्लांट इन संबंधित समस्त जगहों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। समय में आवश्यक्तानुसार परिवर्तन किया जा सकता है।
देखिए पूरी सूची :-
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd
यह खबर भी जरुर पढ़े
अघोषित बिजली कटौती और लो-वोल्टेज से नगरवासी परेशान, कार्यपालन यंत्री ने बताई ये वजह