कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह की बिंदुवार विभागीय समीक्षा, विभागीय योजनाओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर इन्हे मिला सम्मान
पोषण ट्रेकर, मातृ वंदना योजना पर दिए गए दिशा-निर्देश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग की बिंदुवार विभागीय समीक्षा की गई। सर्वप्रथम पोषण ट्रेकर के विभिन्न इंडिकेटर्स पर समीक्षा की गई। इस कड़ी में FRS, E-KYC, AADHAAR FACE केप्चर की सेक्टरवार समीक्षा की गई व शत् प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने परियोजना अधिकारियों एवं सेक्टर पर्यवेक्षकों को आंगनबाड़ी केन्द्र भ्रमण की जानकारी प्रति सप्ताह साप्ताहिक समीक्षा बैठक में लेकर आने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में परियोजना अधिकारियों व पर्यवेक्षकों के स्तर पर अनुमोदन हेतु लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही महतारी वंदन योजना में जिस भी स्तर पर पात्र हितग्राहियों को भुगतान लंबित है उसे निराकृत करने के निर्देश दिये।
डॉ. सिंह ने कहा कि नोनी सुरक्षा योजना हेतु स्वास्थ्य विभाग से समन्वय करते हुए वार्षिक शिशु जन्म के आंकड़े लेकर इसका परीक्षण कर योजना के हितग्राहियों को चिन्हांकित करें, साथ ही सुकन्या समृध्दि योजना में भी कार्य उपलब्धि बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने प्रत्येक परियोजना अधिकारी को अपनी परियोजना के किन्हीं 02 आंगनबाड़ी केन्द्रों का चयन कर नवाचार के रूप में कार्य करते हुए उन केन्द्रों को उत्कृष्ठ केन्द्र के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।
प्रत्येक परियोजना अधिकारी को अपने खण्ड चिकित्सा अधिकारी से बात कर विकासखण्ड स्तर पर या जिला स्तर पर आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के लिए स्वास्थ्य कैंप आयोजित करने हेतु कहा गया, जिसमें कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के परिजनों को भी शामिल किया जायेगा।
किया गया सम्मान
समीक्षा बैठक में विभागीय योजनाओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर सुश्री रचिता नायडू परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना अभनपुर, कुसुम ठाकुर पर्यवेक्षक परिक्षेत्र खिलोरा (अभनपुर), स्मिता ध्रुव पर्यवेक्षक परिक्षेत्र खोरपा (अभनपुर), सुश्री अंबा पटेल पर्यवेक्षक परिक्षेत्र पारागॉव (अभनपुर) एवं प्रमिला गणवीर पर्यवेक्षक परिक्षेत्र सेमरिया (आरंग) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में कुमार बिश्वरंजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, शैल ठाकुर जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, सर्व परियोजना अधिकारी व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने ली समय-सीमा की बैठक : लंबित राजस्व प्रकरणों पर जल्द निराकरण के दिए निर्देश