उत्कृष्ट वेब पत्रकारिता सम्मान : रविवार को होगा सामाजिक व साहित्यिक संस्था वक्ता मंच द्वारा आयोजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा-राजिम :- प्रदेश की सामाजिक व साहित्यिक संस्था वक्ता मंच द्वारा वेब मीडिया पर संगोष्ठी का आयोजन रविवार 30 अप्रैल को संध्या 6 बजे वृंदावन सभागृह सिविल लाईन रायपुर में किया जा रहा है l” वेब मीडिया की चुनौतियां एवं संभावनाएं” विषय पर इस क्षेत्र में कार्यरत प्रमुख व्यक्तित्व अपने विचार प्रस्तुत करेंगे l

वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि कार्यक्रम में राजधानी व आसपास के क्षेत्र में सक्रिय वेब संपादको एवं पत्रकारों को “उत्कृष्ट वेब पत्रकारिता सम्मान” भी प्रदान किया जायेगा l उल्लेखनीय है कि वेब मीडिया ने पत्रकारिता जगत में एक नया प्लेटफार्म उपलब्ध कराया हैl आज के दौर में वेब पत्रकारिता पूरे जोर शोर से आगे बढ़ रही है l पत्रकारिता के इस नए स्वरूप पर चिंतन करने वक्ता मंच द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं l आयोजकों द्वारा पत्रकारिता से जुड़े समस्त प्रबुद्धजनों को इस अवसर पर आमंत्रित किया जा रहा है l

इस अवसर पर गोबरा नवापारा से पत्रकारिता जगत के नवापारा नगर से डॉ रमेश कुमार सोनसायटी ,लीला राम साहू , तुकाराम कंसारी, बिसेशर हिरवानी,श्रीकांत साहू ,पोंड चंपारण से दीपक वर्मा राजिम से संतोष सोनकर एवं मगरलोड से कैलाश टांडे का सम्मान किया जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error:
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन Belpatra Khane Ke Fayde : सेहत के लिए है भगवान शिव का वरदान Bhola Shankar Film