करंट की चपेट में आने से किसान दंपत्ति की मौत, खेत में काम करते समय हुआ हादसा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– खेत में काम करने गए किसान दंपत्ति की करंट लगने से मौत हो गई। जब अन्य लोगों ने दोनों के शव देखे तो पुलिस और बिजली विभाग को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग मौके पर पहुंचा और बिजली आपूर्ति बंद किया गया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम मुडेसा अवराडुगू में खेत में काम करने गए किसान करीमन साय गोंड (56) और उनकी पत्नी दिलकुवर गोंड (52) की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दंपत्ति घर के बगल में स्थित खेत में धान की बीड़ा उखाड़ने गए थे।
खेत में पानी न होने के कारण करीमन साय पंप चालू करने के लिए घरेलू कनेक्शन से पंप का तार जोड़ने लगा। जैसे ही उन्होंने तार जोड़ा, करंट फैल गया। करंट लगने से वे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। गीले खेत में करंट फैलने से वहां काम कर रही उनकी पत्नी दिलकुवर गोंड भी करंट की चपेट में आ गईं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
गांव में शोक की लहर
आस-पास के लोगों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई, उन्होंने पुलिस और बिजली विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। बिजली विभाग ने तुरंत बिजली की सप्लाई बंद कर दी। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मर्ग कामय कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd