बाइक और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर, दो की मौत, दो घायल, होली की खुशियां मातम में बदली

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो युवक की हालत गंभीर है। चारों युवक होली खेलने निकले थे। घटना सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर दो युवक स्कूटी पर सवार होकर होली खेलने निकले थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक विपरीत दिशा से आ रहे थे। इसी दौरान पुलिस चेकिंग प्वाइंट के पास बाइक और स्कूटी तेज रफ्तार में आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह चकनाचूर हो गए और चारों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में दो की मौत, दो घायल
इस हादसे में स्कूटी चला रहे अंकित कुमार यादव (22), निवासी गांधीनगर और पल्सर चालक बृजेश कुमार रजक (22), निवासी तुर्रापानी, गांधीनगर की मौत हो गई। बाइक पर बृजेश के साथ उसका चचेरा भाई पीयूष कुमार रजक सवार था। जो गंभीर रूप से घायल हो गया। स्कूटी सवार अंकित का साथी भी घायल हो गया, दोनों घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK