फिंगेश्वर ब्रेकिंग: अपने ही घर मे युवक में डाला डाका, लाखो के गहने किया पार, ऐसे पकड़ में आया आरोपी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- चोरी के मामले में फिंगेश्वर पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है, लाखो रुपये के चांदी के जेवर चोरी करने वाले चोर को फिंगेश्वर पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने अपने ही दादी के घर मे चोरी की वारदात को अंजाम दिया । मामला गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाने के अंतर्गत ग्राम चरभट्टी का है ।
जानकारी के अनुसार ग्राम चरभट्टी निवासी पहाड़ सिंग ने थाने में शिकायत दर्ज करायी कि उसके घर मे रखे 1 लाख रुपये के चांदी के जेवर चोरी हो गये है। रिपोर्ट के बाद थाना प्रभारी कृष्णा प्रसाद जांगडे ने अज्ञात चोर की खोजबीन की। खोजबीन के दरमियान पता चला कि दादी के पोते हरिचंद्र चोरी के मामले में संदिग्ध है। पकड़कर पूछताछ की गई तो पोता हरिचंद्र साहू ने चोरी करना कबूल किया।
हरिचंद ने अपने दादी के घर से चांदी का करधन व पाजेब चोरी कर लिया था पुलिस ने उससे चोरी हुए चांदी के आभूषण जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय मे पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेजा गया। चोरी के चार दिन बाद ही आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिल गई।
और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-
नवापारा ब्रेकिंग: नगर में हो रही लगातार चोरी की घटनाएं, बढ़ीं लोगों की चिंताएं, देखिए वीडियो