राजिम-गरियाबंद मार्ग में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग, लाखों के सामान जलकर खाक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम-गरियाबंद मार्ग पर ग्राम पांडुका में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दुकान संचालक मौके पर पहुंचे। दुकान संचालक ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। दमकल की गाड़ी पहुंचते तक लाखों के सामान जलकर खाक हो गया।

जानकारी के अनुसार पांडुका-गरियाबंद मार्ग पर पांडुका थाने के पास स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान में बीती रात आग लगने से पूरा सामान जलकर खाक हो गया है। इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगभग 80 से 90 लाख का सामान रखा था। आग को धधकता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। रात को खबर मिलते ही दुकान संचालक पहुंचे और फायर ब्रिगेड को फोन कर जानकारी दी। मौके पर रात को गरियाबंद और राजिम से दो दमकल की गाड़ी पहुंची।

आग इतनी भयानक लगी थी कि लगभग पूरा सामान जलकर राख हो चुका था। घटना की जानकारी मिलते ही सुबह आसपास के लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई। दुकान संचालक लीलेश साहू ने बताया कि घटना लगभग रात 12 से 1 बजे के बीच की है। पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी के माध्यम से लगभग 1.30 बजे जानकारी मिली। दुकानदार के अनुसार शॉर्ट सर्किट नहीं हुई है, यह किसी की साजिश है। हालांकि पुलिस जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

आग की चपेट में आने से ननद-भाभी की मौत, अंतिम संस्कार को बीच में रोका गया ….

Related Articles

Back to top button