राजिम ब्रेकिंग: फर्निशिंग दुकान में लगी आग, दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक फर्निशिंग दुकान में अचानक आग लग गई। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। आगजनी के घटना में दुकानदार के लाखों का नुकसान हुआ है।

गद्दे में लगी आग

जानकारी के अनुसार राजिम के महासमुंद रोड पर स्थिति फर्निशिंग सोफा वर्क एवं सीट कवर की दुकान में अचानक आग लग गई। शनिवार शाम को दुकान संचालक गोपाल निषाद अपनी दुकान को बंद कर चला गया था। दुकान के अंदर से धुंआ उठता देख दूसरे लोगों ने इसकी जानकारी दुकान संचालक और दमकल गाड़ी को दी। इसके साथ ही दुकान के ताले को तोड़ आग बुझाने में जुट गए।

दमकल गाड़ी और लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। संचालक गोपाल निषाद ने बताया कि आगजनी की घटना से दुकान में रखे लगभग एक लाख पचास हजार के सामान का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि दुकान के अंदर फोम गद्दा, सीट कवर सहित अनेकों सामान रखे हुए थे, जो पूरी तरह से जल चुका है। गोपाल ने प्रशासन से (क्षतिपूर्ति) सहायता राशि की मांग की है।

 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

नवविवाहिता के मौत मामले में पति गिरफ्तार, जांच में ये बात आई सामने, मायके पक्ष ने की थी निष्पक्ष जांच की मांग, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button