महाकाल मंदिर के गर्भगृह में लगी आग, पुजारी समेत 14 झुलसे, टला बड़ा हादसा, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- मध्यप्रदेश में उज्जैन स्थित ज्योर्तिलिंग महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में अचानक आग भड़क उठी। इससे आरती कर रहे पुजारी समेत 14 लोग झुलस गए। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। वरना बड़ी घटना भी हो सकती थी। मंदिर में होली का उत्सव मनाया जा रहा था उसी दौरान आग लगी । घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह महाकाल मंदिर में पारंपरिक होली उत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा था। सुबह भस्म आरती के दौरान पुजारी संजीव आरती कर रहे थे, तभी पीछे से किसी ने उन पर गुलाल फेंका । गुलाल आरती के दीपक पर पड़ा तो आग भभक गई। आग दीवारों पर लगे फ्लैक्स मे भी पकड़ लिया। जिससे गर्भगृह मे मौजूद पुजारी समेत 14 लोग झुलस गए ।

संभावना जताई जा रही है कि गुलाल में मिक्स केमिकल के संपर्क में आग आने से वह आग भड़क गई। रंग और गुलाल से गर्भगृह की चांदी की दीवार को बचाने के लिए फ्लैक्स लगाया गया था। उसमे भी आग पकड़ लिया। हालांकि वहाँ मौजूद कुछ लोगों की सतर्कता से आग पर जल्द काबू पा लिया गया।

घटना की जांच के आदेश

घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ईश्वर की कृपा से कोई बड़ी त्रासदी नहीं घटी। एक तरह से यह एक अलार्मिंग कॉल है, हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। मैं उज्जैन और इंदौर दोनों स्थानों पर घायलों से मिला हूं। मैंने जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही जिला कलेक्टर ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने भी घटना की जानकारी ली और समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

वीडियो :-

महाकाल दर्शन
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct

यह खबर भी जरूर पढ़े

Belpatra Khane Ke Fayde : सेहत के लिए है भगवान शिव का वरदान,अनगिनत गुणों का खजाना

Related Articles

Back to top button