नवापारा ब्रेकिंग: नवविवाहिता ने की आत्महत्या, पुलिस ने पति, सास-सुसर समेत 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा इलाके में पिछले महीने 4 मई को एक नवविवाहिता का शव फंदे से लटकता हुआ मिला था। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने मृतका के सास-ससुर और जेठ-जेठानी को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी के खिलाफ BNS की धारा 80, 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पूरा मामला रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, 4 मई को ग्राम चिपरीडीह में नवविवाहिता प्रेमा साहू पति रूपेश साहू ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जानकारी के अनुसार ग्राम सुंदरकेरा निवासी ओमकार साहू की बेटी प्रेमा साहू का विवाह 20 अप्रैल 2024 को चिपरीडीह निवासी रूपेश साहू पिता चंद्रशेखर साहू के साथ सामाजिक रीति-रिवाज के साथ हुआ था। उसी दिन रूपेश साहू के भाई सतीश साहू की भी शादी हुई थी। शादी के 1 साल बाद प्रेमा साहू ने 4 मई को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

मायके वालों ने रायपुर SSP से की शिकायत

इस मामले को लेकर मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। मृतका प्रेमा साहू के पिता ओमकार साहू (50 वर्ष) ने इसकी शिकायत रायपुर एसएसपी से की थी। शिकायत में बताया गया कि उनकी बेटी प्रेमा साहू को दामाद रूपेश साहू, ससुर चंद्रशेखर साहू, सास दुर्गा साहू, जेठ सतीश साहू, जेठानी जामनी साहू दहेज में कम सामान लाने को लेकर ताना मारते और प्रताड़ित करते थे। उन्होंने संदेह जताया था कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या कर दी और घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

परिजनों के बयान और जांच के बाद पुलिस ने मृतका के पति रूपेश साहू, ससुर चंद्रशेखर साहू, सास दुर्गा साहू, जेठ सतीश साहू, जेठानी जामनी साहू पर दहेज के लिए प्रताड़ित करना पाया। जांच के अनुसार ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर प्रेमा साहू ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 80, 3(5) के तहत मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है। पांचों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा ब्रेकिंग: नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Related Articles

Back to top button