भीषण सड़क हादसा: दूल्हा-दुल्हन सहित पांच की मौत, ट्रक और कार की जोरदार टक्कर, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रविवार को तेज रफ्तार ट्रक और कार की भीषण टक्कर हुई है। इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद खुशियां मातम में बदल गई है। हादसा जांजगीर चांपा के मुलमुला थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के अनुसार बलौदा निवासी सोनी परिवार के बेटे शुभम सोनी की शादी शिवरीनारायण निवासी नेहा से शनिवार रात को हुई। रविवार तड़के विदाई के बाद दूल्हा शुभम, दुल्हन नेहा, शुभम के पिता ओमप्रकाश सोनी (50), फूफा सरजू सोनी (66) और बुआ रेवती सोनी एक ही कार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम पकरिया झूलन के पास अकलतरा तरफ से आ रही ट्रक से उनकी जबरदस्त टक्कर हो गई जिससे कार के परखचे उड़ गए मौके पर ही पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार है।

डॉक्टर ने कार सवार 5 लोगों को किया मृत घोषित

आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। वहां डॉक्टरों ने दुल्हन सहित 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। थोड़ी देर में उपचार के दौरान दूल्हे ने भी दम तोड़ दिया।

सड़क हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। - Dainik Bhaskarएसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि हादसे के बाद कार से धुआं निकलने लगा। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी बुलाई गई। दमकलकर्मियों ने कार में लगी आग पर काबू पाया। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

Video –

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CpQZ87PAJSG5aHRZqqzFWX

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

दर्दनाक सड़क हादसा: हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत, बेटा घायल

Related Articles

Back to top button