भारी बारिश से धमतरी जिले में बाढ़, सड़क के दोनों छोर पर फंसे रहे लोग, अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर भी डूबे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- लगातार भारी बारिश के चलते धमतरी जिले के सीता नदी उफान पर है। वहीं नाले के उपर पानी चलने रास्ता बंद हो गया। जिससे धमतरी, गरियाबंद और उड़ीशा के सीमावर्ती क्षेत्र से संपर्क टूट गया। इस बीच वाहनों के अलावा बड़ी संख्या में तीजहारिन महिलाएं भी फंसी रही। लोग पानी कम होने का इंतजार करते रहे। नदी में आई बाढ़ के चलते रेत खनन में लगे कई ट्रैक्टर भी डूब गई।
दरअसल, धमतरी जिले के नगरी वनांचल में झमाझम बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गए हैं। जिसके कारण सीता नदी पुल पर पानी ऊपर से बहने के कारण धमतरी, गरियाबंद और ओडिशा के बीच कई गांवों से संपर्क टूट गया और मार्ग में वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। मार्ग के दोनों तरफ गाड़ियों की लाइन लगी हुई है। वहीं सीतानदी में अवैध रूप से रेत निकालते समय अचानक बाढ़ आने से ट्रैक्टर सवार खुद बच निकले लेकिन ट्रैक्टर को समय पर नहीं निकाल सके। 5 से 7 ट्रेक्टर बाढ़ के पानी में डूब गए।
सीता नदी पर बना पुल काफी पुराना
बता दें कि सीता नदी पर बना पुल काफी पुराना है। इस पुल का नाम आठदहरा बताया जा रहा है, यह पुल गरियाबंद, ओडिशा और धमतरी के बीच है। अक्सर यहां पर भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति बन जाती है और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। लोगों को घंटे इंतजार करना पड़ता है।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct