डोंगरगढ़ में खाद्य विभाग का छापा, पोल्ट्री-फॉर्म में बन रहा था प्रसाद, श्री बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति ने कहा….
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर में मिलने वाले प्रसाद के लड्डू में मिलावट को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इसे लेकर खाद्य विभाग की टीम प्रदेश के कई मंदिरों में श्री प्रसाद के जांच में जुट गई है। इसी बीच राजनांदगांव जिले के सुप्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी देवी की नगरी डोंगरगढ़ में भी खाद्य विभाग द्वारा जांच पड़ताल में पहुंची। इस दौरान पता चला कि मां बम्लेश्वरी मंदिर में चढ़ाया जाने वाला प्रसाद एक पोल्ट्री फॉर्म में बनाया जा रहा था। टीम ने फैक्ट्री में छापा मारकर बड़ी मात्रा में प्रसाद के पैकेट सैम्पल के लिए जब्त किए हैं।
बताया जा रहा है कि मंदिरों में बटने वाले इलाइची दाना प्रसाद का उद्योग डोंगरगढ़ से 5 किलोमीटर दूर ग्राम राका में है। यहां खाद्य विभाग की टीम पहुंची। जांच के दौरान पता चला कि करीब 5000 स्क्वायर फिट कैंपस में पोल्ट्री फॉर्म के साथ ही प्रसाद बनाने की फैक्ट्री भी संचालित हो रही थी। इसे ‘‘श्री प्रसाद’’ के नाम से बनाया जा रहा था। इसकी सप्लाई मंदिर के पास दुकानों में होती है। पोल्ट्री फॉर्म का मालिक मजहर खान है।
खाद्य विभाग के अनुसार जिस पैकेट में इलायची दाना बेचा जा रहा था, उस पर भक्तों को गुमराह करने के लिए लिखा है-इसे ‘साफ और पवित्र वातावरण में निर्मित’ किया गया है। छापेमारी में अवैध फैक्ट्री और पैकेट में लिखे दावे की पोल खुल गई।
अवैध रूप से संचालित हो रही थी फैक्ट्री
खाद्य सुरक्षा विभाग के मुताबिक संचालित फैक्ट्री का पंजीयन नहीं है। साथ ही पैकेजिंग में बड़ी गड़बड़ी दिखी। मानक, तिथि, बैच नंबर नहीं लिखे गए हैं। हालांकि खाद्य विभाग की टीम ने इलायची दाना के पैकेट को जब्त किया है। इलायची दाना के सैंपल लिए हैं। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी के अनुसार इलायची दाना निर्माण से जुड़ी कोई भी अनुमति के दस्तावेज नहीं मिले हैं। यहां निर्माण होने वाली प्रसाद की सप्लाई डोंगरगढ़ के माता बम्लेश्वरी मंदिर में प्रसाद बेचने वाले व्यापारियों को होती है।
ट्रस्ट ने कहा
इधर श्री बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति ने कहा कि मंदिर का भोग प्रसाद उनके स्वयं के द्वारा बनाया जाता हैं और दर्शनार्थियों के द्वारा ही प्रसाद लाया जाता हैं। नवरात्र का समय है। ऐसे में इस प्रकार की भ्रामक जानकारियां फैलाना गलत है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W
यह खबर भी जरुर पढ़े
ग्राम विकास समिति बनाकर वसूल रहे अवैध पथकर, चला रहे समानांतर सरकार, SDM ने दिया कार्रवाही का आदेश