4% मंहगाई भत्ते सहित अन्य मांगों के लिए 23 फरवरी को होगा प्रदर्शन – केदार जैन
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने कर्मचारियों के 4% मंहगाई भत्ते सहित अन्य मांगों के लिए 23 फरवरी को जिला एवं ब्लाक मुख्यालय मे प्रदर्शन करने व ज्ञापन सौपने का आह्वान किया है।
आन्दोलन के समर्थन में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष व घटक संगठन छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केदार जैन ने भी आंदोलन के समर्थन में प्रदेश के सभी कर्मचारियों एवं शिक्षकों से अपील जारी करते हुवे कहा है कि पूर्ववर्ती सरकार के समय से लंबित 4% मंहगाई भत्ता कर्मचारियों को शीघ्र प्रदान किया जाए ताकि इस महंगाई के समय मे कर्मचारियों को थोड़ी राहत मिल सके।
केदार जैन ने कहा कि कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के मांग अनुसार मोदी की गारंटी पर अमल करने 23 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे सभी कर्मचारी अधिकारी एवं छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांतीय/जिला/ ब्लॉक के सभी पदाधिकारी आंदोलन सफल बनाने में पूरा सहयोग करे। मीडिया न्यूज़ जारी करते हुवे अमित दुबे ने सभी मिडीया प्रभारियों को आंदोलन का प्रचार प्रसार करने अपील की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu