गरियाबंद में वन विभाग की छापामार कार्रवाई: सागौन, सिरस, धावड़ा, बीजा की चिरान लकड़ी जब्त

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद वन मण्डल की उड़नदस्ता ने देवभोग की टीम के साथ छापामार कार्रवाही की है। छापामारी के दौरान टीम ने सागौन, सिरस, धावड़ा, बीजा चिरान की 63 नग लकड़ी जप्त की है। आरोपियों के ऊपर वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की गई।

मिली जानकारी के अनुसार सागौन, सिरस, धावड़ा, बीजा का अवैध भंडारण करने वालों के खिलाफ वन विभाग की गरियाबंद के उड़नदस्ता और देवभोग की टीम के साथ वनमण्डलाधिकारी गरियाबंद के आदेशानुसार, उपवनमंडलाधिकारी देवभोग के सर्च वारंट क्रमांक -02,03, दिनांक -03/04/2025 के तहत वनमण्डल स्तरीय उड़नदस्ता टीम तथा परिक्षेत्र अधिकारी देवभोग की टीम के द्वारा, धरनीढोड़ा(गोहरापदर) में तुलाराम वल्द हलधर यादव तथा जगदीश वल्द चकरो यादव के घर नियमानुसार तलाशी की कार्यवाही की गई।

तलाशी के दौरान तुलाराम वल्द हलधर यादव के बाड़ी से 07 नग सागौन प्रजाति के ईमारती लठ्ठा – 0.691 घनमीटर तथा जगदीश वल्द चकरो यादव के घर से सिरस चिरान – 29 नग – 0.356 घ.मी., धावड़ा चिरान 32 नग – 0.224 घ.मी., बीजा चिरान 02 नग – 0.026 घ.मी. योग – 63 नग चिरान – 0.606 घ.मी. काष्ठ अवैध रूप से रखा पाया गया। अवैध रूप से पाए जाने पर मौके पर जप्त कर वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाही की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद ब्रेकिंग : महुआ बीनने गए दो लोगों पर जंगली सुअर ने किया हमला, एक की मौत

Related Articles

Back to top button