बिटिया ने बढ़ाया मान : गरियाबंद की बेटी ने कप्तानी कर जीता गोल्ड, बेस्ट प्लेयर के अवार्ड से हुई सम्मानित
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद की बिटिया ने एक बार फिर जिले का नाम रौशन किया है । आगरा में नेशनल स्कूल टूर्नामेंट में पंजाब की तरफ से छत्तीसगढ़ की बेटी श्रेया यादव ने अंडर 17 वॉलीबॉल का मैच कैप्टन के रूप में जीतकर छत्तीसगढ़ और पंजाब का नाम रोशन किया। पंजाब अंडर 17 वॉलीबॉल में बालिका वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया और साथ ही बेस्ट प्लेयर का अवार्ड अपने नाम किया। श्रिया जिला पंचायत के वरिष्ठ क्लर्क सुनील यादव की बेटी है।
गरियाबंद की रहने वाली और गरियाबंद के एंजेल्स एंगलो स्कूल में आठवीं तक की पढ़ाई करने के बाद डीसीसी डिफेंस एकेडमी चंडीगढ़ में चयन के बाद पढ़ाई के साथ-साथ ट्रेनिंग ले रही है। गरियाबंद की इस बच्ची ने खेलों में वॉलीबॉल को चुना और दिनांक 22 से 24 अगस्त तक होने वाले अंडर 17 वॉलीबॉल ओपन स्कूल चैंपियनशिप में पंजाब राज्य की बालिका टीम की कप्तान के रूप में अपनी टीम को गोल्ड मेडल दिलाया।
श्रेया यादव पूर्व में भी अंडर 14 वॉलीबॉल बालिका वर्ग में पंजाब की तरफ से राज्य स्तरीय वालीबॉल चैंपियनशिप में पठानकोट में अपना जलवा बिखेर चुकी है । अब आगामी अक्टूबर माह में होने वाले अंडर 17 बालिका नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप में देश की तरफ से अपना पहला अंडर 17 नेशनल वालीबाल का मैच खेलने काठमांडू के लिए जाएगी । जो गरियाबंद क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। श्रेया ने अपने इस पूरे सफलता का श्रेय अपने प्रथम कोच और गुरु सूरज महाडिक को दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu