शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर बेचा, खरीदार ने बना दिया मकान, नवापारा तहसीलदार ने बेदखली का जारी किया आदेश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले को बेदखली करने का आदेश जारी किया गया है। दरअसल, नवापारा क्षेत्र के ग्राम जौंदा में धनीराम यादव पिता फागू राम यादव द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है। जिस पर गांव के ही जीवन बया ने शिकायत की थी। उक्त शिकायत पर अभनपुर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा आदेश जारी करते हुए तहसीलदार गोबरा नवापारा को कब्जा मुक्त कराने आदेश दिया गया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जौंदा में बीना साहू ने शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर धनीराम यादव के पास बेच दिया। धनीराम यादव पिता फागू राम यादव द्वारा गांव के शासकीय भूमि खसरा नंबर 980 रकबा 0.35 हे. में 680 वर्ग फीट भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कार्य करना शुरू कर दिया। जिसके कारण गली का रास्ता इतना संकरा हो गया कि आसपास के रहने वालों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आने-जाने की समस्या को देखते हुए गांव के ही जीवन बया ने तहसील नवापारा में इसकी शिकायत दर्ज कारवाई। शिकायत पर तहसीलदार द्वारा प्रकरण की जांच कारवाई गई और सही पाए जाने पर इस पर स्थगन आदेश जारी किया गया।

कार्रवाही के दौरान भी निर्माण कार्य जारी रहा

स्थगन आदेश जारी होने के बाद भी धनीराम द्वारा निर्माण कार्य निरंतर जारी रहा। जिसके बाद इस मामले की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी अभनपुर से की गई। जहां स्थगन आदेश को सही मानते हुय जारी रखा गया।

अतिक्रमण जारी रहा

जिसके बाद तहसीलदार गोबरा नवापारा द्वारा 14 जुलाई 2023 को धनीराम यादव को उक्त अतिक्रमण भूमि से बेदखल की कार्रवाई की गई थी, लेकिन धनीराम द्वारा भूमि पर अतिक्रमण जारी रहा। प्रशासन ने मानसून का हवाला देकर इस पर कोई कार्रवाही नहीं की। इसकी शिकायत दोबारा करने पर तहसीलदार द्वारा 4 अक्टूबर 2024 को आदेश जारी करते हुए 11 अक्टूबर 2024 तक अतिक्रमण भूमि से बेदखल करने लेख किया गया है।

अब देखना होगा कि इस बेदखली आदेश पर कार्रवाही कब तक होती है। ऐसे लेट लतीफी से अतिक्रमणकारियों के हौसले और भी बुलंद होते जाते है। आम जनों की परेशानियों को देखते हुए प्राशासन को कहीं कहीं पर सख्ती दिखानी चाहिए । जिससे अतिक्रमणकारियों के हौसले भी पस्त होंगे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा ब्रेकिंग : नवागांव सरपंच को पद से किया गया निलंबित, इन मामलों के तहत हुई कार्रवाई

Related Articles

Back to top button