राज्यपाल हरिचंदन ने विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री नियुक्त कर केबिनेट गठन के लिए किया आमंत्रित
भाजपा ने हमेशा आदिवासियों को सम्मानित करने का काम किया - विष्णुदेव साय
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को राजभवन में छत्तीसगढ़ राज्य भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने वर्ष 2023 की छत्तीसगढ़ राज्य नव गठित विधानसभा के अपनेे नव निर्वाचित विधायकों की सर्वसम्मति से, प्रदेश विधायक दल का नेता विष्णुदेव साय को चयनित किये जाने संबंधित पत्र सौंपा और नई सरकार बनाने के लिए अपना दावा प्रस्तुत किया।
राज्यपाल हरिचंदन ने विष्णुदेव साय को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने भारत के संविधान की धारा 164 के तहत विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री नियुक्त करने संबंधित पत्र प्रदान किया साथ ही केबिनेट गठन के लिए आमंत्रित किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल, मनसुख मांडविया, ओम माथुर सहित नवनिर्वाचित विधायक, पदाधिकारीगण एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित थे।
भाजपा ने हमेशा आदिवासियों को सम्मानित करने का काम किया
छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय ने संगठन का आभार जताते हुए कहा कि मैं हमेशा प्रयास करूंगा कि जो जिम्मेदारी मुझे संगठन ने दी है उस पर शत प्रतिशत खरा उतरूं। पार्टी में कई वरिष्ठ लोग हैं सबके मार्गदर्शन से मोदी की गारंटी को पूरा करेंगे । भाजपा ने आदिवासियों को हमेशा सम्मान दिया है । आदिवासियों को सम्मानित करने का काम भाजपा ने किया है । एक आदिवासी देश की सर्वोच्च पद पर हैं और एक आदिवासी को आज मुख्यमंत्री बनाया गया । आज आदिवासी बलिदानी दिवस है और मैं शहीद वीरनारायण सिंह की शहादत दिवस पर शत शत नमन करता हूं ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CpQZ87PAJSG5aHRZqqzFWX