राज्यपाल रमेन डेका दो दिन के गरियाबंद जिला प्रवास पर, राजिम में होगी समीक्षा बैठक व मंदिर दर्शन
दूसरे दिन ग्राम मड़वाडीह का करेंगे निरीक्षण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राज्यपाल रमेन डेका दो दिवसीय गरियाबंद जिला प्रवास पर रहेंगे। राजभवन से मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल श्री डेका 04 जून को राजिम पहुंचेंगे। शाम 4 बजे राजिम गेस्ट हाउस में अधिकारियों को समीक्षा बैठक लेंगे। तत्पश्चात राजीव लोचन मंदिर, लोमस ऋषि आश्रम एवं कुलेश्वर महादेव मंदिर का दर्शन करेंगे।
राज्यपाल श्री डेका राजिम गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 05 जून को सुबह 9 बजे राजिम से ग्राम मड़वाडीह के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां सुबह 9.30 बजे मड़वाडीह में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही ग्रामीणों से आवश्यक चर्चा भी करेंगे।
बता दे कि राज्यपाल रमेन डेका ने एक नई पहल करते हुए, चार दिन पहले प्रदेश के तीन गांवों को गोद लेने का संकल्प लिया है। जिसमें बेमेतरा जिले के टेमरी, गरियाबंद जिले के मड़वाडीह, खैरागढ़- छुईखदान-गंडई जिले के सोनपुरी गांव को गोद लेने के लिए चयन किया गया है। इन गांवों में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं के हेतु समुदाय को शामिल करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक और पर्यावरणीय विकास की पहल की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq











