सामूहिक आदर्श विवाह एवं हनुमान चालीसा महापाठ – विवाह हेतु इस तारीख तक ऐसे करे आवेदन
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज )नवापारा :- नगर के हृदय स्थल राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में 31 दिसंबर शनिवार को
निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह होने जा रहा है।उक्ताशय की जानकारी अंचल की प्रसिद्ध धार्मिक,सामाजिक एवम जनकल्याणकारी कार्यो में अग्रणी रहने वाली संस्था श्री सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति के संस्थापक राजू काबरा एवं अध्यछ धरम साहू
ने बताया कि समिति हर वर्ष निर्धन,अनाथ ,दिव्यांग कन्या का विवाह कराती है पर पिछले 2 वर्ष से कोरोना के कारण यह आयोजन स्थगित था।
इन्होंने बताया कि निर्धन परिवार के माता पिता अपनी बेटी की शादी के लिए बहुत चिंतित रहते है
एवं कर्ज लेकर विवाह करते है उस कर्ज को ना चुका पाने पर आत्महत्या जैसे कदम उठाने पर मजबूर हो जाते है।
इन निर्धन कन्याओं को जरूरत का लगभग हर समान दिया जाता है जिसमे मंगलसूत्र,पायजेब,साड़ी, श्रृंगार का सामान,बर्तन,रजाई, चद्दर,आलमारी,सोफा, पलंग,कूलर,पंखा, आदि और भी सामान जनसहयोग से दिया जाता है।
ऐसे करे आवेदन
जो भाग लेना चाहते है वे अपना नाम समिति के सदस्य या संस्था के कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक लिखवा सकते है।
अस्थाई कार्यालय चंपारण चौक पुराना चंद्राकर आरा मिल में रूपेंद्र चंद्राकर के निवास स्थान को बनाया गया है.l
एवं इस विवाह आयोजन के प्रभारी समिति के सदस्य रूपेंद्र चंद्राकर एवं संयोजक पोंड निवासी समाज सेवी ब्रम्हांन्द साहू अध्यक्ष तहसील साहू समाज को बनाया गया है। संस्थापक राजू काबरा ने इन नंबरों पर सम्पर्क करने की अपील की है,9826633630,94060154039826521998,9826642339,
निर्धन माता पिता से समिति ने आग्रह किया है कि अतिशीघ्र निःशुल्क रजिस्ट्रेसन करवा लें| 15 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन किया जावेगा जिसमे 9 कन्या का रजिस्ट्रेशन होते ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बन्द हो जावेगी।इसके लिए कन्या एवं वर की दो दो फोटो,आधारकार्ड की कॉपी,स्कूल की मार्कशीट,सरपंच,पंच ,के लेटरपेड में इन्हें जानने,निर्धन है,पहली शादी है का प्रमाणपत्र देना होगा।
वर वधु के तरफ से पचास पचास बाराती ला सकते है।बारात गंज रोड सदर रोड़ होते राधा कृष्ण मंदिर पहुंचेगी।
जहां सभी वरवधू के लिए अलग अलग वेदी बनेगी एवम सभी वेदी पर अलग अलग ब्राम्हण विवाह संपन्न करावेंगे।
साथ ही २०२३ नव वर्ष के आगमन पर रविवार 1 जनवरी 2023 को दोपहर 2 बजे से हनुमान चालीसा महापाठ का आयोजन होगा| इस आयोजन को सफल बनाने सुन्दरकाण्ड समिति के संरक्षक पवन यदु,मोहन पंजवानी,उपाध्यक्ष सुमित पंजवानी, कोषाध्यछ नंदकिशोर राठी,सचिव ओमली शर्मा,रूपेंद्र चंद्राकर, व्यवस्थापक पप्पू साहू,नेमी,गुलाब, संतोष,धनराज साहू,कुलेश्वर चक्रधारी एवं
श्री हनुमान चालीसा समिति की अध्यक्ष कविता इसरानी ,सचिव तारणी शर्मा उपाध्यक्ष आरती काबरा, कोषाध्यक्ष कुमारी डॉली निषाद,श्रीमती गीता साहू भारती ,पिंकी,मोहिनी,यामिनी,तुलसी,लक्षमी,वासनी,छाया साहू ईशा देवांगन,,दीपांजलि गोस्वामी के के निषाद ,साक्षी कंसारी एवं सभी सदस्य लगन से इस आयोजन को सफल बनाने में जुट गए हैं।इस आयोजन में नगर के सभी धार्मिक एवं सामाजिक गण जुड़ेंगे।
समिति ने सभी समाज सेवियों से अनुरोध किया है कि आपकी जानकारी में कोई निर्धन परिवार से कोई कन्या हो तो जरूर उन्हें बताकर इस आयोजन से जोड़कर पुण्य के भागीदार बने।साथ ही सभी सामाजिक जनों से निवेदन किया है कि इस समाचार को आप अपने वाट्सप ग्रुप,फेसबुक ,एवं अपने सभी परिचितों से इसको लगाने के लिए निवेदन करे।