महानदी किनारे बोरी में मिली युवक की सिर कटी लाश, दो दिनों से था लापता, जांच में जुटी पुलिस
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- महानदी किनारे बोरी में एक युवक की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंच मच गया है। मृतका की पहचान संतोष कश्यप के रूप में की गई है। वह दो दिनों से लापता था। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरा मामला जांजगीर चांपा जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम सलखन निवासी संतोष कश्यप 13 सितंबर से लापता था। परिजन उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों ने 14 सितंबर को शिवरीनारायण थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस और परिजन युवक की तलाश कर रहे थे।
अलग-अलग एंगल से जांच में जुटी पुलिस
इधर 15 सितंबर को बिर्रा थाना क्षेत्र में महानदी किनारे बोरी में एक युवक की शव मिला। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बोरी से शव को बाहर निकाला गया, तो लाश संतोष की निकली। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं मौके पर एडिशनल एसपी और एसडीओपी समेत फॉरेंसिक की टीम जांच के लिए पहुंची। गांव से 35 किमी दूर युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस पता लगा रही है कि युवक को यहां बुलाकर हत्या की गई होगी या फिर हत्या करने के बाद शव महानदी में फेंका गया होगा।
संदिग्धों से पूछताछ कर रही पुलिस
बताया जा रहा है कि पुलिस संदेह के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बिर्रा थाना प्रभारी के अनुसार रविवार को सलखन के एक युवक का सिर कटा शव बोरी में महानदी में मिला था। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का असल वजह सामने आएगी। फिलहाल पुलिस हत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है। वहीं कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W
यह खबर भी जरुर पढ़े
जंगल में मिली युवक की सिर कटी लाश, पास में मिली धड़, पुलिस ने जताई इस बात की आशंका