नवापारा CHC का स्वास्थ्य मंत्री ने किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्था को लेकर दिखी नाराजगी, शिकायत पर स्टाफ नर्स को हटाने दिए निर्देश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने नवापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री को अस्पताल में कई खामियां मिली। उन्होंने अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई। वहीं लोगों की शिकायत के बाद स्टॉफ नर्स को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन, डिफ्रिजर मशीन, 108 एंबुलेंस, 102 वाहन, शव वाहन देने की घोषणा की।

मरीजों से की बातचीत, कुसलक्षेम पूछा

बता दें कि नवापारा के सीएचसी में स्वास्थ्य मंत्री ने पहली बार निरीक्षण करने पहुंचे। मंत्री के साथ विधायक इंद्र कुमार साहू, राजिम विधायक रोहित साहू भी मौजूद थे। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्रॉमा सेंटर, ओपीडी, आईपीडी, जनरल वार्ड, अस्पताल कार्यालयों और अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। मौके पर मंत्री ने वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत की और उनका कुशलक्षेम पूछा। इसके साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। निरीक्षण के दौरान मंत्री को कई खामियां नजर आई। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई।

डॉक्टरों की कमी पूरा करने का होगा प्रयास

इस दौरान लोगों ने एक स्टॉफ नर्स से अभद्रता और ठीक से व्यवहार नहीं करने की शिकायत की। जिस पर मंत्री ने नर्स को हटाने सीएमएचओ को निर्देशित किया। निरीक्षण के बाद मंत्री ने हॉस्पिटल में उपलब्ध डॉक्टरों की जानकारी, चिकित्सा सुविधा, जांच उपकरणों और दवाओं की जानकारी ली। इस दौरान प्रभारी चिकित्सक डॉ तेजेन्द्र साहू ने डॉक्टरों की कमी और अन्य व्यवस्थाओं ने की जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के प्रयास किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए डॉक्टरों की जरूरत है। आने वाले समय में आवश्यकता के अनुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी और रिक्त डॉक्टरों को भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित डॉक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल को रेफर सेंटर न बनाया जाए। मरीजों को बेहतर सुविधा मिले, यह व्यवस्था सुनिश्चित करें। मंत्री ने कहा कि व्यवस्थाओं को सुधार लें। शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन, डिफ्रिजर मशीन, 108 एंबुलेंस, 102 वाहन, शव वाहन देने की घोषणा भी की।

स्वास्थ्य मंत्री ने अभनपुर और राजिम के स्वास्थ्य केंद्रों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओ की जानकारी ली और समस्याओं को दूर करने का आश्वाशन दिया । 

वीडियो:-

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU

यह खबर भी जरुर पढ़े

खुद इलाज के लिए तरस रहा नवापारा का सरकारी अस्पताल, कहने को 50 बिस्तर अस्पताल, बनकर रह गया रेफर सेंटर

Related Articles

Back to top button