ट्रक और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर, एक की मौत, ट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तेज रफ्तार ट्रेलर और ट्रक आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हुई है। इस हादसे में एक की मौत हो गई है। हादसे में ट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद नेशनल हाईवे पर आवागमन प्रभावित हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार अंबिकापुर-रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग ट्रेलर और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक क्रमांक सीजी 08 एजे 5481 का चालक उमेंद कुमार धृतलहरे, बलौदाबाज़ार से ट्रक में क्लिंकर लोड कर औरंगाबाद जा रहा था। चालक के पिछली सीट पर क्लीनर मेघराम केंवट (38) निवासी मुड़ीयाडीह सो रहा था। राजपुर पहुंचने से पहले पूर्णिमा पार्क गेऊर नदी मोड़ पर राजपुर की ओर से आ रही ट्रेलर क्रमांक बीआर 01 जीएन 6098 से ट्रक की टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि क्लिंकर लोड ट्रक का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इस हादसे में ट्रक क्लीनर मेघराम केवट की दबने से मौत हो गई है। वहीं चालक कूदकर अपनी जान बचा ली है। घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मृतक के शव को केबिन से बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों वाहनों सड़क किनारे करवा कर आवागमन सामान्य करवाया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर, एक की मौत