मुख्यमंत्री आज 7 मई को घोषित करेंगे हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी खबर है। बता दें कि बोर्ड आज परिणाम घोषित करने जा रही है। छात्रों और अभिभावकों को बेसब्री से अपने परिणाम की प्रतीक्षा है।
बोर्ड परीक्षा 2025 में लगभग 5 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षाएं दी थी। परीक्षाएं मार्च महीने में आयोजित की गई थीं, जिनमें कक्षा 10वीं की परीक्षा 24 मार्च को वहीं 12वीं की परीक्षा 28 मार्च 2025 को संपन्न हुई थी। आज 7 मई 2025 को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दोपहर 3 बजे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के परिणाम घोषित करेंगे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm