सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक ही हालत गंभीर, तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार ग्राम बिजना निवासी आकाश चौहान 19 साल, चूड़ामणि मांझी 26 साल व सुधम चौहान बीती रात बाइक पर सवार होकर मेला देखने रावनगुड़ा आए हुए थे। रात में मेला देखने के बाद तीनों वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में तेज रफ्तार बाइक टांगरघाट बिजना रोड के पास रावनगुड़ा के पहले मोड़ पर एक पेड़ से टकरा गई। इससे तीनों बाइक से दूर छिटक कर गिर गए। मौके पर ही आकाश व चूड़ामणि की मौत हो गई। वहीं सुधम गंभीर रूप से घायल हो गया।

रात में तीनों वहीं पड़े रहे, सुबह जब आते जाते लोगों ने घटना को देखा, तो तत्काल मामले की सूचना तमनार थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम व घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल मामले में तमनार पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

सड़क हादसे में छात्रा की मौत, पिकअप ने मोपेड को मारी टक्कर, पिकअप में रखा टीना छात्रा कि सिर में घुसा

Related Articles

Back to top button