करंट की चपेट में आने से हाइवा चालक की मौत, मुरुम घाट पर चल रहा था काम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां करंट की चपेट में आने से हाइवा चालक की मौत हो गई है। मृतक मध्यप्रदेश के सिवनी का रहने वाला था। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नवापारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जौन्दा के सोमवार को हाइवा चालक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान अजय पिता दशरथ उइके के रूप में हुई है। वह ग्राम बलपुरा थाना लखनादौना जिला सिवनी मध्यप्रदेश का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि अजय स्टेपनी टायर को हाइवा में रख हुआ था, जिसे निकालने के लिए हाइड्रोलिक को उपर उठाया। ऊपर उठते ही हाइवा का हिस्सा हाईटेंशन तार से टच हो गया और हाइवा में करंट लग गया। इस दौरान चालक अजय टायर को निकालने के लिए पीछे खड़ा था, जो करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
एएसआई गुलाब सिन्हा ने बताया कि आरंग क्षेत्र में भारत माला प्रोजेक्ट के तहत सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसमें ग्राम जौंदा में मुरुम की सप्लाई ढुलाई किया जा रहा है। सोमवार मुरुम खदान के पास को हाइवा क्र सीजी 09 जेके 5413 का चालक करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। युवक को नवापारा सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई।
परिजनों की उपस्थित में मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा। युवक के शव को चीरघर में रखवा दिया गया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH
यह खबर भी जरुर पढ़े
अवैध रेत घाट पर मजदूर की संदिग्ध मौत, खनिज विभाग के अधिकारियों की शह पर चल रहे अवैध रेत घाट