हाइवा ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, चालक की मौत, ई-रिक्शा के उड़े परखच्चे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार हाइवा ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। घटना इतना भीषण था कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना बालोद जिले के अर्जुंदा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को अशोक चंद्राकर अपने ई-रिक्शा राजनांदगांव की ओर से एक गांव के सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर कचांदुर लौट रहा था, जबकि हाईवा अर्जुंदा से राजनांदगांव की ओर जा रहा था। इस बीच ग्राम भरदाकला के पास दोनों की टक्कर हो गई, जिससे ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ई-रिक्शा चालक अशोक चंद्राकर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रिक्शा में सावर एक अन्य सुरेश कुमार घायल हो गए।
घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से वाहन में फंसे चालक को बाहर निकाला वहीं घायल को अर्जुन्दा अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK
यह खबर भी जरुर पढ़े
हाइवा ने बाइक सवार को मारी टक्कर, पहिए के नीचे कुचल गया युवक, मौके पर मौत