देवउठनी एकादशी (तुलसी पूजा) के अवसर पर 12 नवम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित, आदेश जारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कल मंगलवार को देव उठनी एकादशी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी मनाया जाता है। इसे प्रबोधिनी या देवोत्थान एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। कल 12 नवंबर मंगलवार को देवउठनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इस दिन से सभी शुभ व मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं।

शास्त्रों के अनुसार देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु चार महीने बाद योग निद्रा से जागते हैं और पुन: सृष्टि का कार्यभार संभालते हैं। इस दिन भगवान शालीग्राम और माता तुलसी का विवाह भी कराया जाता है।

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह द्वारा जिला महासमुंद के सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं के लिए देवउठनी एकादशी (तुलसी पूजा) के अवसर पर मंगलवार 12 नवम्बर 2024 को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया हैं। यह स्थानीय अवकाश बैंक, कोषालय और उपकोषालय पर लागू नहीं होंगे।

राज्य शासन ने किया था संशोधन

राज्य शासन ने भी नागपंचमी के स्थान पर देवउठनी एकादशी पर्व के अवसर पर रायपुर शहर एवं नया रायपुर स्थित शासकीय कार्यालयों में स्थानीय अवकाश घोषित किया था । इस आशय का संशोधित आदेश सामान्य प्रशासन विभाग अटल नगर नवा रायपुर द्वारा जारी किया गया था।

कैलेण्डर वर्ष 2024 के लिए पूर्व में जारी आदेश में संशोधन करते हुए नागपंचमी के अवसर पर 9 अगस्त 2024 को घोषित स्थानीय अवकाश को परिवर्तित करते हुए मंगलवार, 12 नवम्बर 2024 को देवउठनी एकादशी (तुलसी पूजा) पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम गौशाला में गोपाष्टमी पर गौ माता का हुआ पूजन, कामधेनु यज्ञ कर मांगी खुशहाली

Related Articles

Back to top button