नवापारा क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन पर फिर कार्रवाई, राजस्व अधिकारीयों ने पीछा करके जब्त किया चैन माउंटेन मशीन
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने खनिज विभाग तथा अन्य संबंधित राजस्व अधिकारीयों को सारे रेत खदान बंद किए जाने के निर्देश दिए थे। जिसमे NGT द्वारा आदेश का हवाला दिया गया था। बावजूद इसके अवैध रेत खदान का संचालन बंद नहीं हो रहा। रेत माफिया बेखौफ होकर इस काम में लगे हुए है ।
आज नवापारा तहसील क्षेत्र में राजस्व टीम को ऐसे ही एक अवैध रेत उत्खनन की सूचना मिली। सूचना मिलने पर नवापारा तहसीलदार सूरज बंछोर और अतिरिक्त तहसीलदार आलोक वर्मा टीम के साथ ग्राम कुम्हारी के रेत घाट पहुंचे।
राजस्व टीम के पहुंचने की खबर लगते ही रेत माफिया जेसीबी मशीन लेकर भागने लगे। जिसे तहसीलदार सूरज बंछोर की टीम ने पीछा करके कुम्हारी नर्सरी के समीप पकड़ा। चैन माउंटेन मशीन को सील कर खनिज विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए भेजा गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH