जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने निकाला फ्लैग मार्च ,गरियाबंद जिले में शांतिपूर्ण चुनाव पूर्ण कराने दिया संदेश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) गरियाबंद :– जिले में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वर्तमान में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। कलेक्टर आकाश छिकारा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के नेतृत्व में आज जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने गरियाबंद शहर में फ्लैग मार्च निकाला। सभी अधिकारी कर्मचारियों ने जिले में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने और निष्पक्ष, निर्भीक और भयमुक्त चुनाव करवाने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकालकर शांति और एकजुटता का संदेश दिया।

फ्लैग मार्च के माध्यम से जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने शहर का भ्रमण कर आचार संहिता अनुपालन और चुनाव की तैयारियों का भी जायजा लिया। इस दौरान अपर कलेक्टर अविनाश भोई, एसडीएम भूपेंद्र साहू सहित प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq

और भी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे

विधानसभा चुनाव 2023: गरियाबंद जिले में लागू हुआ धारा 144, जानिए अब इन कार्यों के लिए लेनी होगी अनुमति

Related Articles

Back to top button