“कौशल तिहार 2025” में युवाओं को मिलेंगे कौशल विकास एवं रोजगार के अवसर, इन युवाओं को मिलेगा लाभ, ऐसे करें पंजीयन

28 और 29 जुलाई को लाइवलीहुड कॉलेज में

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) : कौशल विकास विभाग गरियाबंद द्वारा युवाओं को प्रशिक्षित करने और उन्हें कौशल के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से “कौशल तिहार 2025” का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य कौशल प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं में कौशल का विकास करना और उन्हें रोजगार के लिए तैयार करना है। यह आयोजन “इंडिया स्किल्स 2025” की राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए एक मंच भी प्रदान करेगा।

इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 और 29 जुलाई 2025 को लाइवलीहुड कॉलेज, गरियाबंद में किया जाएगा। इसमें  मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24, 2024-25 एवं 2025-26 में विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षित एवं प्रशिक्षणरत युवा भाग ले सकते हैं। इसके तहत 28 जुलाई को ऑटोमेटिव टेक्नोलॉजी ट्रेड अंतर्गत टैक्सी ड्राइवर एवं ड्राइविंग अस्सिटेंट एवं रिन्यूएबल एनर्जी ट्रेड अंतर्गत सूर्यमित्र तथा 29 जुलाई को जल वितरण संचालक एवं जनरल ड्यूटी असिस्टेंट ट्रेड अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता दोपहर 12 बजे शुरू होगा।

पंजीकरण और अधिक जानकारी

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार सीएसएसडीए पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण स्वयं अथवा जिले के पंजीकृत बीटीपी संस्थाओं के माध्यम से कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 07706299295, 8871270706, और 7772895031 पर संपर्क कर सकते हैं। पंजीकरण के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश सीएसएसडीए की वेबसाइट https://cssda.cg.nic.in/Global/KaushalTiharEntryForm.aspx पर उपलब्ध हैं। समस्त युवा, विशेषकर वे जो कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, इस अवसर का लाभ उठा सकते है और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते है। यह प्रतियोगिता न केवल युवाओं के कौशल को निखारेगी बल्कि  रोजगार के बेहतर अवसर भी प्रदान करेगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd

यह खबर भी जरुर पढ़े

प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए द्वितीय काउंसलिंग 28 जुलाई को

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button