आज से 15 दिनों के लिए केशकाल घाट किया गया बंद, वाहन अनुसार यात्रा के लिए इन मार्गों का करे उपयोग

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- केशकाल घाट पर 15 दिनों के लिए आवागमन बंद किया गया है। आज 10 नवंबर से घाट में सड़क निर्माण का काम शुरू किया जा रहा है जो 25 नवंबर तक चलेगा। इसलिए रायपुर से जगदलपुर आने जाने वाले यात्रियों को परिवर्तित मार्ग से यात्रा करनी पड़ेगी। इस हेतु अनुविभागीय अधिकारी केशकाल द्वारा आदेश जारी किया गया है।

बता दे कि रायपुर-जगदलपुर NH30 पर केशकाल घाट की स्थिति काफी खराब है इस घाट में सड़कें कई जगह से उखड़ चुकी है। जिसके कारण कई बार जाम भी भी स्थिति आ जाती है। जिसका सीधा नुकसान राहगीरों को उठाना पड़ता है।

जारी आदेश अनुसार घाट में लगभग 5 किमी रोड का क्रांकीटिकरण और डामरिकरण किया जाना है जिसकी वजह से रोड को बंद कर मार्ग परिवर्तित किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

पिंजरा में फंसा तेंदुआ: लोगों ने ली राहत की सांस, जानवरों को बना चुका है शिकार, स्वास्थ्य चेकअप के बाद जंगल में छोड़ा

Related Articles

Back to top button