मठ का नायक बनने किन्नर की हत्या, 12 लाख में दी सुपारी, 5 आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- बंद पडे़ पत्थर खदान में महिला की लाश मिली थी। मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव के पास से डेढ़ लाख रुपए भी बरामद किया था। जांच में पता चला कि लाश महिला की नहीं बल्कि किन्नर की थी। हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला बलौदाबाजार जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
लाश के पास डेढ़ लाख हुए बरामद
जानकारी के अनुसार 18 नवंबर को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम ढाबाडीह में एक बंद पड़े पत्थर खदान में एक महिला का शव मिला। शव की जांच में यह पाया गया कि हत्या धारदार हथियार से की गई है। मौके से पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए नकद बरामद किए। शव की पहचान रायपुर के जोरा निवासी काजल किन्नर के रूप में हुई, जो कि एक सप्ताह से लापता थी। तेलीबांधा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
मठ प्रमुख बनने हत्या की बनाई प्लानिंग
पुलिस ने बताया कि किन्नर मठ का प्रमुख बनने के लिए काजल को रास्ते से हटाने वारदात को अंजाम दिया गया है। मुख्य आरोपी तपस्या किन्नर, जो मुंबई से रायपुर आई थी, मठ प्रमुख बनने की इच्छा रखती थी। काजल उसकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी थी। इस कारण तपस्या ने काजल को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की योजना बनाई। इस प्लान में निशा श्रीवास को भी शामिल कर लिया।
12 लाख में किलिंग सुपारी दी
आरोपियों ने बताया कि सितंबर 2024 में गणेश उत्सव के दौरान काजल की हत्या करने की नीयत से तपस्या किन्नर ने पैसा इकट्ठा कर कुल 12 लाख रुपए निशा श्रीवास को दिए। शुरुआत में हिमांशु बंजारे नामक व्यक्ति के माध्यम से एक सुपारी किलर तय हुई, लेकिन वह जेल चला गया। इसके बाद अन्य सुपारी किलर अंकुश चौधरी और कुलदीप कुरील से संपर्क किया गया। घटना के दिन 17 नवंबर 2024 को निशा श्रीवास ने काजल को बलौदाबाजार ले जाने के लिए बहाना बनाया कि उसे एक व्यक्ति से 3 लाख लेने हैं, जिसमें से आधा हिस्सा काजल को मिलेगा। निशा ने काजल को अपनी अर्टिगा कार में बैठाया। पीछे-पीछे सुपारी किलर मोटरसाइकिल से घटनास्थल तक पहुंचे।
पांचों आरोपी गिरफ्तार
ग्राम अमेरा के पास निशा ने काजल को नकली पैसे देकर भरोसा दिलाया। इसके बाद सभी लोग ढाबाडीह खदान पहुंचे। रात होने पर निशा और ड्राइवर हिमांशु मौके से चले गए। इसके बाद अंकुश और कुलदीप ने धारदार हथियार से काजल की हत्या कर दी और शव को खदान में फेंक दिया। साइबर सेल और फील्ड टीम की मदद से हत्या में शामिल सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 10.50 लाख नगद, एक कार, बाइक और हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi
यह खबर भी जरुर पढ़े
पति की क्रूरता: शारीरिक संबंध बनाने से मना किया तो पत्नी को मार डाला, लोहे के हथियार से किया हमला