बह रही भागवत कथा में ज्ञान कर्म भक्ति की अविरल धारा – कृष्ण भक्ति में सरोबार नगरवाशी
प्रतिदिन बढ़ रही श्रोताओ की भीड़
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा राजिम :- नगर के शीतला पारा में अखंड रामायण गौरी-गौरा चौक मे नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञानयज्ञ कथा ज्ञान सत्संग समारोह एवं श्री रामचरितमानस अखंड रामायण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे प्रतिदिन श्रोताओ की भीड़ उमड़ रही है भक्त भागवतकथा का श्रवण कर जीवन धन्य बना रहे है |
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया
कृष्ण भक्ति में सरोबार चौथे दिवस श्री कृष्ण जन्मोत्सव मना कर कथा का जीवंत उत्सव धूमधाम से मनाया गया।पंचम दिवस कृष्ण बाल लीला कथा श्रवण का लाभ नगरवासियों ने लिया | छटवे दिवस गोवेर्धन पुजन कर छप्पन भोग प्रसादी कर उत्सव मनाया गया| सप्तम दिवस श्री कृष्ण रुखमणी विवाह की अलौकिक झांकी के साथ भगवन की महाआरती कर सप्तम दिवस के कथा का समापन किया गया|
श्रीमद् भागवत कथा मे प्रवचनकर्ता के रूप में अंचल के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित श्री संतोष मिश्रा महाराज जी है। वही परायणकर्ता के रूप में पंडित राज शर्मा जी है। 3 दिसंबर को अखंड रामचरितमानस पाठ प्रारंभ होकर 4 दिसम्बर 10 बजे से हनुमान चालीसा का पाठ होगा एवं हवन के बाद प्रभु श्री राम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और महाआरती, महाप्रसाद वितरण कर इस कार्यक्रम का समापन किया जायेगा ।