पीएमश्री हरिहर शाला में लईका मड़ई का आयोजन, सांकृतिक कार्यक्रम और आनंद मेले की रही धूम
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा नगर के पीएमश्री हरिहर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय के मैदान में लईका मड़ई का शुभारंम्भ किया गया। यह मड़ई दो दिन 4 और 5 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ आनंद मेले और माइंड गेम्स का भी भरपूर लुत्फ उठाया जा रहा है। इस आयोजन में बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल के लिए भी उत्साहित किया जा रहा।
दो दिवसीय लईका मड़ई के प्रथम दिवस के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी रवि सिंह, विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार प्रांजल सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा सहित संस्था प्राचार्य फाखरा खानम दानी, सेवानिवृत्त व्याख्याता आरएन तिवारी, एलएन बांसवार, एसआर सोन एवं पत्रकार मंच पर उपस्थित रहे। सभी अतिथियों को शाल, श्रीफल से सम्मानित किया गया। वहीं मुख्य अतिथि रवि सिंह एवं विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार प्रांजल सिंह, सीएमओ प्रदीप मिश्रा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुविभागीय अधिकारी श्री सिंह ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का उत्साहवर्धन होता है। बच्चों को पढ़ाई के साथ ही विभिन्न गतिविधियों में भी भाग लेकर विद्यालय सहित नगर का नाम रौशन करना चाहिए। एक स्कूल की गरिमा यही होती है कि वहाँ से पढे बच्चे कहां तक पहुंचते है।
बेस्ट स्टुडेंट आफ द ईयर पुरस्कृत
प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए संस्था प्राचार्य श्रीमती दानी ने नगर के दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे दानदाताओं के बदौलत ही विद्यालय की व्यवस्था में सुधार हो रहा है साथ ही उन्होंने सेवानिवृत्त व्याख्याताओं के योगदान को भी याद किया। वहीं बच्चों एवं शिक्षकों की मेहनत को भी सराहा जिसके कारण आज विद्यालय के बच्चे ब्लाक, जिले ही नहीं अपितु राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर लोहा मनवा रहे हैं।
कार्यक्रम में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पंथी नृत्य एवं रॅाक बैण्ड के विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के 3000 मीटर दौड़ में स्थान बनाने पर ओम बघेल को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट स्टुडेंट आफ द ईयर के लिए सभी कक्षाओं के एक एक छात्र को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भारत साहू, चन्द्रकांत धनगर एवं सोमा शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
पत्रकारों और दानदाताओं का हुआ सम्मान
लईका मड़ई के प्रथम दिवस के अनुविभागीय अधिकारी रवि सिंह, नायब तहसीलदार प्रांजल सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा सहित संस्था प्राचार्य फाखरा खानम दानी ने पत्रकार रमेश पहाड़िया, श्यामकिशोर शर्मा, रमेश चौधरी, मनीष जैन, विनोद जैन, आलोक पहाड़िया, श्रीकान्त साहू, युवराज साहू, प्रवीण साहू, नागेन्द्र निषाद, तुकाराम कंसारी का सम्मान किया।
साथ ही स्कूल के लिए अपना सहयोग प्रदान करने वाले दानदाता सालासार समिति से नंद किशोर राठी, नटराज स्टेशनरी के संचालक भरत, श्रीमती माया सोनी, विजय स्टेशनरी के संचालक विजय साहू का भी सम्मान किया गया।
आनंद मेला का आयोजन
दो दिवसीय लईका मड़ई के प्रथम दिवस अतिथियों की उपस्थिति में आनंद मेला का उदघाटन किया गया। आनंद मेले में बच्चों व्दारा दोसा, गुपचुप, मंचुरियन, मोमोस, फ्रुड्स, कटोरी चाट, बर्गर, ढोकला, बर्फ गोला, चनाबूट, मिर्ची भजिया, साबुदाना बड़ा, सैण्डविच, स्प्रींग रोल, भेल आदि विभिन्न प्रकार के स्टॅाल लगाये गये थे।
जिसका समस्त अतिथियों, पालकों, स्कूल के बच्चों और नागरिकों ने खूब आनंद उठाया। आनंद मेला में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, पालकगण सहित नागरिकगण उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6