व्याख्याता शिक्षिका ने घर पर लगाई फांसी, ये वजह आई सामने, पति थाने में है एएसआई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक महिला व्याख्याता की लाश फांसी पर लटके मिली है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार व्याख्याता शिक्षक के रूप में पदस्थ साधना तिवारी (40 वर्ष) ने मामूली बात पर आवेश में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना एसईसीएल की हास्पिटल कालोनी की है। क्वार्टर नंबर वनबी 226 में सहायक उप निरीक्षक वरुण तिवारी सपरिवार रहते है। वर्तमान में वे चंदौरा थाना में पदस्थ है। उनकी पत्नी साधना मिश्रा नगर में संचालित स्वामी आत्मानन्द हिन्दी माध्यम विद्यालय में व्याख्याता के रूप में पदस्थ थी।
कुत्ता पालने को लेकर हुई गुस्सा
बताया जा रहा है कि गुरुवार रात उसका बेटा घर में पालने के लिए कुत्ता लेकर आ था। लेकिन साधना को यह पसंद नहीं था। शिक्षिका ने अपने बेटे को घर में कुत्ता नहीं पालने कई बार समझाइश दी, फिर भी बच्चा जिद पर अड़ा रहा। इस बात की जानकारी साधना ने ड्यूटी कर रहे पति वरूण को मोबाइल पर दी और कहा था कि घर में वो रहेगी या कुत्ता। इसके बाद उसने अपने बेटे को कमरे में बंद कर दिया और स्टोर रूम में जाकर चुन्नी से फांसी लगा ली।
उसे उतारकर अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने साधना को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची बिश्रामपुर पुलिस ने शव पंचनामा व पीएम के बाद परिजन को शव सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd
यह खबर भी जरुर पढ़े
इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा ने की आत्महत्या, कमरे में फांसी पर लटकते मिला शव, इस बात की आशंका