तेंदुए का आतंक: घर में सो रही ग्रामीण महिला को बनाया शिकार, क्षत-विक्षत हालत में मिला शव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- धमतरी में भी आदमखोर तेंदुए का दहशत देखने को मिला। दरअसल, तेंदुए ने एक ग्रामीण महिला को अपना शिकार बनाया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि महिला घर पर अकेली सो रही थी। इस दौरान तेंदुआ घर में घुसा और महिला पर हमला कर दिया। महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है। पूरा मामला जिले के सिंगपुर वनपरिक्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार सिंगपुर के ग्राम मड़ेली सुखवती कमार (65 वर्ष) बीती रात घर पर सो रही थी। घर पर दरवाजा नहीं लगा है। इस बीच रात में अचानक तेंदुआ घर में घुस गया और महिला पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि तेंदुआ महिला को उठा ले गया और जंगल में ले जाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। सुबह ग्रामीण महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में देख वन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वन विभाग ने पीड़ित परिवार को 25,000 रुपये की तात्कालिक मदद दी है। वन विभाग ने मृतक के परिवार को 6 लाख की आर्थिक मदद देने की बात कही है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं गांव के लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं। बता दें कि इससे पहले मंगलवार की रात नगरी ब्लॉक में ही एक हाथी ने चार साल की बच्ची को पटककर मौत के घाट उतार दिया था।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
घर में घुसा हाथी, परिजनों के साथ सो रही थी बच्ची, तभी हाथी ने सूंड से पटककर मार डाला