आकाशीय बिजली गिरने से छत का हिस्सा टूटा, मलबे में दबने से मिस्त्री की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- आकाशीय बिजली गिरने से छत का एक हिस्सा टूटकर गिर गया, जिससे मलबे में दबकर राजमिस्त्री की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मिस्त्री छज्जे पर प्लास्टर करने के लिए चढ़ा हुआ था। तभी यह हादसा हो गया। घटना जांजगीर चांपा जिले के चांपा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार सुखरीकला निवासी श्याम चरण सूर्यवंशी (53) राजमिस्त्री का काम करता था। बताया जा रहा है कि चांपा नगर के सोनारिन घाट पर अरुण कंसारी ने मकान बनवाया है, जिसका लेंटर 2 दिन पहले ही ढलाई हुआ था। शाम करीब 3 बजे राजमिस्त्री श्याम चरण सूर्यवंशी छज्जे पर प्लास्टर करने के लिए चढ़ा था। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से छत का अगला हिस्सा टूट गया और वहां काम कर रहे मिस्त्री श्याम चरण सूर्यवंशी पर गिर गया।

छत के मलबे में दबने से मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मिस्त्री श्याम चरण सूर्यवंशी का शव नीचे उतारा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W

यह खबर भी जरुर पढ़े

ब्रेकिंग दर्दनाक हादसा : बिजली गिरने से चार स्कूली बच्चों सहित आठ की मौत, राहत कार्य जारी

Related Articles

Back to top button