त्यौहार की रात ज्वेलरी शॉप में लगी भीषण आग, चार दुकानें भी आई चपेट में, वीडियो
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में बीती रात दिवाली पर कई जगहों से आग लगने की सूचनाएं मिली है। त्यौहार की रात शहर के तीन अलग-अगल इलाकों में आग लग गई। पंडरी के एक ज्वेलरी शॉप में आग लगने से आसपास की चार दुकानें भी इसके चपेट में आ गई। तीनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। लेकिन आगजनी ने त्यौहार की खुशियों को थोड़ा फीका कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार पंडरी इलाके के नाकोड़ा ज्वेलर्स में शुक्रवार देर रात अचानक आग की लपटें उठने लगी। बताया जा रहा है कि उस समय दुकान की शटर बंद थी। जिसकी वजह से शुरुआती दौर में इसका पता नहीं चल पाया। जब अंदर आग तेज हुई तो तेजी से धुआं बाहर निकलने लगा। देर रात तक आग की लपटें उठती रही। शॉप में भड़की आग ने बाजू के फर्नीचर दुकान के अलावा 4 दुकानों को भी चपेट में ले लिया। फर्नीचर दुकान में लकड़ी के सामानों के अलावा गद्दे रखे हुए थे, जिससे आग और तेजी से फैलती गई।
लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को शटर बंद होने की वजह से आग बुझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। पुलिस दुकान के मालिकों से पूछताछ कर नुकसान का आकलन कर रही है।
पैरावट में लगी आग
इसी तरह दूसरी घटना टिकरापारा थाना के गोकुल नगर में घटित हुई। जहां एक घर के अंदर रखे पैरा के ढेर में आग लग गई। शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे आग पूरे घर में फैल गई। आशंका जताई जारही है कि पटाखे या दिए की वजह से यह आग लगी होगी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। यह टिकरापारा थाना क्षेत्र का मामला है। तीसरी घटना सप्रे स्कूल के पास एक घर पर हुई है। यहाँ आग लगने की वजह सामने नहीं आई है।
वीडियो:-
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi
यह खबर भी जरुर पढ़े
घरवालों की लापरवाही ने ली मासूम की जान, खेलते समय टब में गिरी डेढ़ साल की बच्ची