चाकू दिखाकर लोगों को धमकाने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल, टीआई जायसवाल ने बदमाशों को दी चेतावनी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा पुलिस ने चाकू दिखाकर लोगों को धमकाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक सार्वजनिक स्थान पर बटनदार चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, नवापारा थाना क्षेत्र के ग्राम जौंदी निवासी टकेश्वर ध्रुव पिता चोवाराम (25 वर्ष) सोमवार को चंपारण मार्ग स्थित ग्राम जौंदा चौक पर चाकू लहराकर राहगीरों को धमका रहा था। मुखबिर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम टिकेश्वर ध्रुव बताया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक स्टील का बटनदार चाकू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी टिकेश्वर ध्रुव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। नवापारा थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल ने कहा कि गुंडे-बदमाश सुधार जाएं। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि इलाके को अपराध मुक्त बनाना है। अगर अपराध से संबंधित कोई भी शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: नगर पालिका सभापति का बेटा गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस