गर्लफ्रेंड से रोमांस कर रहा था प्रेमी, नाबालिग ने देख लिया तो चाकू से काट दिया गला और…
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नाबालिग की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, आरोपी अपने प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, जिसे नाबालिग ने गले मिलते हुए देख लिया। नाबालिग ने यह बात घर में बताने की कही, तो आरोपी ने पत्थर से सिर कुचला व चाकू ने गला काट कर नाबालिग की हत्या कर दी। मामला कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र का है।
जंगल में मिली थी नाबालिग की लाश
जानकारी के अनुसार पटना क्षेत्र के ग्राम चंपाझर निवासी अमन सिंह (12 वर्ष) 20 नवंबर को वह साइकिल से ब्रेड बेचने निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। 22 नवंबर को अमन की लाश घर से 200 मीटर दूर जंगल में मिली थी। कोरिया एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि मामले की पूछताछ में संदिग्ध महेश ने बताया कि वह बीते दो हफ्ते से अपने दादा-दादी के यहां रहने के लिए आया था। वह प्रतिदिन चम्पाझर से मुरमा सड़क पर अपने साथी अनुराग व अन्य के साथ भोर में टहलने जाता था।
यहां उसकी मुलाकात अनुराग की महिला मित्र की सहेली से हुईं। इसके बाद दोनों प्रतिदिन मिलने लगे और एक-दूसरे को पसंद करने लगे। 2-3 दिन बाद आरोपी महेश ने अपनी प्रेमिका से बात करते हुए उसे मिलने बुलाया। यहां वह अपनी प्रेमिका को गले लगाने लगा। इस दौरान ब्रेड बेचने के लिए जा रहे नाबालिग अमन सिंह ने उन्हें देख लिया। नाबालिग ने महेश को उसके घर में यह बात बताने के लिए कहा। इसके बाद महेश अपने पड़ोस में रहने वाले डोगरेश्वर से मिलकर अमन को समझाने की प्लानिंग बनाई।
समझाने के बाद भी नहीं माना
प्लानिंग के मुताबिक 20 नवम्बर की सुबह 5 बजे महेश के कहने पर डोगरेश्वर घर से चाकू लेकर आया। दोनों गांव के बाहर लालीबांध के पास माइकल के निर्माणाधीन मकान के पास करीब 10-15 मिनट तक अमन के आने का इंतजार करने लगे। अमन के पहुंचते ही डोगरेश्वर उसे अपने साथ साइकिल में बैठकर मुरमा रोड की ओर ले आया। कुछ देर बाद अमन को पहाड़ की ओर ले गए। इसके बाद महेश और डोगरेश्वर अमन को परिजन को बात नहीं बताने की समझाइश देने लगे, लेकिन वह नहीं माना।
आरोपी भेजा गया जेल
इसके बाद गुस्से में आकर महेश ने पत्थर से अमन के सिर में हमला किया। इससे अमन मौके पर ही गिर गया और चाकू से हमला कर गर्दन काटने लगा, लेकिन चाकू छोटा होने की वजह से गर्दन नहीं काट सका। वारदात के बाद नाबालिग को गड्ढे को गिराकर भाग गए। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
यह खबर भी जरुर पढ़े
छात्र की गला रेतकर हत्या: पूछताछ के लिए बुलाए दो छात्रों में एक ने लगा ली फांसी, जानिए पूरा मामला
Good news portal
Thanx for ur encouragement