गरियाबंद जिले से लापता युवक की उड़ीसा में मिली लाश, हत्या की आशंका, पास में मिली जली हुई बाइक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले से लापता एक युवक की संदिग्ध हालत में शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक का शव पड़ोसी राज्य के जिले में अधजली हालत में मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए परिजनों को सूचना दी। मामला उड़ीसा के नुआपाड़ा जिले के सिनापाली थाना क्षेत्र का है।
14 मई के बाद से था लापता
जानकारी के अनुसार देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल निवासी विशाल सोनवानी (35 वर्ष) अपने ससुराल ग्राम मुंगिया में रहता था। वह 14 मई को घर से निकला था। फिर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन विशाल सोनवानी का कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद 16 मई को परिजनों ने देवभोग थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
ओडिशा के जंगल में मिला शव
बताया जा रहा है कि उड़ीसा के सिनापाली थाना क्षेत्र के गोरला जंगल में ग्रामीणों को दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो एक युवक का शव अधजली हालत में मिला। मृतक की पहचान विशाल सोनवानी के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिस हालत में शव मिला है, उससे आशंका है कि युवक की हत्या करने के बाद पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया गया होगा।
घटनास्थल के पास मिली जली हुई बाइक
घटनास्थल के पास एक जली हुई बाइक भी मिली है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस कई एंगल से मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
2 सप्ताह से लापता युवक का पहाड़ पर मिला कंकाल, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस