विधायक अनुज लौटे अपनी दुनिया में, हुई आने वाले इस फिल्म की शूटिंग, एमएलए बनने के बाद पहला शूट

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)सिने 36 :- फिल्मी दुनिया से सियासत में पहुंचे अनुज शर्मा व्यस्तता के बीच अपने पैशन के लिए टाइम निकाल ही लेते हैं। ऊपर की ये तस्वीर महासमुंद के बागबाहरा की है।जहां वे अपने आने वाले फिल्म की शूटिंग के लिए पहुँचे थे ।

अनुज शर्मा अपनी अपकमिंग छत्तीसगढ़ी फिल्म ” सुहाग” की शूटिंग पर आज बागबहारा पहुंचे हैं। आज उनके गाने की शूटिंग थी। उनके साथ श्रृष्टि भी दिखाई दे रही हैं। बता दें कि सुहाग की शूटिंग चुनाव से पहले हुई थी। गाने रह गए थे। ऐसा माना जा रहा है कि पहले चुनावी व्यस्तता फिर शपथ ग्रहण के चलते गाने शूट नहीं हो पाए थे।

यूनिट से मिली जानकारी के अनुसार शूट स्पॉट पर अनुज शर्मा की ग्रैंड एंट्री हुई। उन्होंने सबसे हालचाल पूछा और बहुत ही सहजता से मिले। यूनिट के कुछ मेंबर्स ने बताया कि ऐसा लगा ही नहीं कि वे किसी एमएलए से मिल रहे। अनुज वैसे ही पेश आए जैसा पहले थे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-

695 : प्राण प्रतिष्ठा के पहले रिलीज होने जा रही फिल्म 695, क्यों पड़ा इस फिल्म का नाम 695, क्या है इसका रायपुर से कनेक्शन

Related Articles

Back to top button