मदद के बहाने महिला को बाइक पर बिठाया, फिर करने लगा छेड़छाड़, चलती बाइक से कूदी महिला, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि पीड़िता ने रात करीब 10.30 बजे अपने भाई के साथ पालतू कुत्ते को खोजने निकली थी। इस दौरान एक युवक ने मदद करने के बहाने महिला को बाइक पर बिठाया और जंगल को ओर ले जाने लगा। डर के मारे पीड़िता चलती बाइक से कूद गई और चिल्लाने लगी। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जशपुर जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
पीड़ित महिला ने सिटी कोतवाली क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपने भाई के साथ पालतू कुत्ते को खोजने निकली थी। इसी दौरान उन्हें काले रंग की बाइक पर एक अजनबी युवक मिला। पीड़िता के भाई ने युवक से कुत्ते के बारे में पूछा। युवक ने कहा कि उसे जानकारी नहीं है। फिर वहां से वह चला गया। कुछ देर बाद वही युवक लौटा और बताया कि उसने आगे एक 12-13 साल के लड़के को कुत्ते को रस्सी से बांधकर ले जाते देखा है।
चलती बाइक से कूद गई महिला
पीड़िता का भाई उसकी बातों में आकर उसके साथ बाइक में बैठ गया। कुछ दूर जाकर युवक ने पीड़िता के भाई को कुत्ता दिखने की बात कहकर खोजने भेज दिया। इसी बीच युवक वापस पीड़िता के पास आया और कहा कि उसका भाई उसे भी बुला रहा है। वह पीड़िता को बाइक पर बैठाकर पनचक्की जंगल की ओर ले जाने लगा। इसी दौरान उसने हाथ पीछे कर पीड़िता से छेड़छाड़ शुरू कर दी। डर के मारे पीड़िता चलती बाइक से कूद गई और चिल्लाने लगी। आरोपी बाइक लेकर भाग गया। गिरने से पीड़िता को सिर और हाथ में चोट लगी है।
आरोपी को किया गिरफ्तार
मामले की शिकायत पर पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी और मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर बाइक को ट्रेस किया गया, जो मोहल्ले के एक युवक मुन्ना के पास मिली। पूछताछ में मुन्ना ने बताया कि उसने यह बाइक अपने दोस्त सिद्धार्थ नायक को दी थी। पुलिस ने सिद्धार्थ को उसके घर से हिरासत में लिया। इसके बाद पुलिस ने सिद्धार्थ नायक को उसके घर से हिरासत में लिया और पीड़िता से पहचान करवाई। पूछताछ में सिद्धार्थ ने जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, नाम बदलकर रह रहा था आरोपी