कृषक उन्नति योजना : कल किसानों के खाते में आएगी अंतर की राशि, इन किसानों को मिलेगा फायदा

जिला स्तरीय कृषक उन्नति योजना का आयोजन छुरा में

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा किसान हितैषी लिए गए निर्णय अनुसार गरियाबंद जिले के किसानों को कल 12 मार्च को किसान उन्नति योजना की राशि का भुगतान किया जाएगा। इसके अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों को इसका फायदा मिलेगा । जिले में 78 हजार 516 किसानों को 443 करोड़ 47 लाख 99 हजार रूपये की राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से लगभग दोपहर 1.30 बजे उनके खाते में पहुंचेगी।

इसी कड़ी में कल जिला स्तरीय कृषक उन्नति योजना का कार्यक्रम सांस्कृतिक भवन छुरा में आयोजित की गई है, जिसके मुख्य अतिथि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नी लाल साहू तथा अध्यक्षता राजिम विधायक रोहित साहू होंगे। इसी प्रकार विकासखण्ड स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें गरियाबंद विकासखण्ड के ऑक्सन हॉल गरियाबंद में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालिमा ठाकुर,  फिंगेश्वर के सांस्कृतिक भवन में मनीष हरीत, मैनपुर के सामुदायिक भवन में जनपद पंचायत मैनपुर की अध्यक्ष श्रीमती नुरमति मांझी, कृषि उपज मंडी देवभोग में जनपद अध्यक्ष श्रीमती नेहा सिंघल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

कल जारी होगी अंतर की राशि

समर्थन मूल्य में धान विक्रय करने वाले प्रदेश के सभी किसानों को कृषक उन्नति योजना के तहत आदान सहायता की राशि का अंतरण 12 मार्च को किया जायेगा। योजना के तहत किसानां को उनसे उपार्जित धान की मात्रा के आधार पर प्रति एकड़ अधिकतम 19 हजार 257 रुपये के मान से आदान सहायता की राशि का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया जायेगा।

कार्यक्रम के माध्यम से जिले के समर्थन मूल्य में धान विक्रय करने वाले कुल 78 हजार 516 कृषकों को 443 करोड़ रूपये से अधिक राशि का अंतरण उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से किया जायेगा। योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कृषि अधिकारी एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित गरियाबंद कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/C7QN0NrnwpXJTuXhHzgeBA

यह खबर भी जरूर पढ़े

CM साय ने की बड़ी घोषणा : किसानों को मिलेगी अंतर की राशि, इस दिन किसानों के खाते में आएंगे पैसे

Related Articles

Back to top button