तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदी मां: बच्चों की मौत, मां की बची जान, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक महिला अपने तीन मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। इस घटना में महिला की जान तो बच गई लेकिन तीनों बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, परिजन गमगीन हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मामला गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार देवरी इलाके के खसलोडीह निवासी आरती कुमारी अपने तीन बच्चों अविनाश कुमार (6), रानी कुमारी (3) और फूल कुमारी (2) के साथ गांव में स्थित कुएं में कूद गई। इस घटना में तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चों की मां आरती कुमारी की हालत गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों ने उसे गंभीर हालत में कुएं से बाहर निकाला। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत सामान्य है।

पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि आरती का पति सोनू हैदराबाद में रहकर ठेला चलाता है। फिलहाल वह गांव में एक शादी में शामिल होने आया था। घटना के वक्त सोनू घर पर नहीं था। घटना के बाद सोनू ने अपनी पत्नी आरती देवी के खिलाफ देवरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में आरती देवी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

सास-ससुर, पति पर प्रताड़ना का आरोप

इधर, आरोपी आरती देवी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी सास, ससुर और पति की प्रताड़ना से परेशान थी। उसे बार-बार बच्चों समेत जान देने का ताना दिया जाता था। आशंका जताई जा रही है कि पारिवारिक विवाद के चलते महिला बच्चों समेत आत्महत्या करना चाहती थी। हालांकि, आरती के ससुराल वालों का कहना है कि घर में किसी तरह का कोई विवाद नहीं था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आए युवक की हत्या, पति समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button