रायपुर में युवती से रेप के बाद हत्या, सुनसान जगह में लाश फेंककर हुआ फरार, आरोपी कार चालक गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर में युवती से रेप के बाद हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि रायपुर के कौशिल्या विहार (कमल विहार) सेक्टर-1 में 14 जनवरी को सड़क किनारे एक युवती की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली थी। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर पड़ताल कर रही थी। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
CCTV की मदद से किया ट्रैक
मामले में पुलिस ने मृतिका के घर से लेकर घटनास्थल तक के CCTV फुटेज खंगाले। CCTV में युवती 13 जनवरी को शाम 7.15 बजे रेलवे स्टेशन के पास लोकेट की गई। जिसमें वह ई-रिक्शा में बैठकर जाती हुई दिखी। ई-रिक्शा को लगातार ट्रैक किया गया, तो युवती लालपुर पहुंची। वहां से रात करीब 9 बजे वापस रेलवे स्टेशन की ओर लौटी। इसके बाद 14 जनवरी की रात लगभग 1.55 बजे स्विफ्ट डिजायर कार में बैठती हुई नजर आई। इसके बाद युवती नहीं दिखी।
यह खबर भी जरुर पढ़े : शारीरिक संबंध बनाने के बाद युवती को मार डाला
कार बुकिंग का काम करता था आरोपी
पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर डिजायर कार के संबंध में जानकारी ली। उक्त कार बिलासपुर निवासी बृजेश ओझा की निकली। बृजेश रायपुर में अपनी पत्नी के साथ किराये के मकान में रहता है। बृजेश कार बुकिंग का कार्य करता है तथा अपनी पत्नी के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन में चाय का ठेला चलते हैं। पुलिस ने बृजेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी पहले तो पुलिस को गुमराह करने लगा, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने रेप के बाद हत्या करना स्वीकार किया।
रेप के बाद गला दबाकर हत्या
आरोपी बृजेश ने पुलिस को बताया कि 13 जनवरी को वह अपने दोस्त के साथ कमल विहार पहुंचकर शराब पार्टी की। इसके बाद दोस्तों को उसके घर छोड़कर बुकिंग के लिए निकल गया। रात को बृजेश रेलवे स्टेशन पहुंचा, तो युवती मिल गई। युवती को बृजेश पहले से जानता था। उसने युवती को अपनी काम में बैठा के टिकरापारा ले गया। जहां उसने युवती से रेप किया। फिर युवती के साथ मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद शव को सूनसान इलाके में फेंककर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6