ट्रिपल मर्डर का खुलासा : दोस्त को पांच डिसमिल जमीन का लालच देकर कराई पत्नी और दो बच्चों की हत्या

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक पति ने अपने दोस्त को पांच डिसमिल जमीन और पैसों का लालच देकर पत्नी और दो बच्चों की हत्या करवा दी। पुलिस ने नृशंस हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी भागीरथी राठिया और महिला के पति महेंद्र साहू को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र के ग्राम किदा का है।
22 मई को महिला और दो बच्चों के मिले थे शव
जानकारी के अनुसार, गुरुवार 22 मई को किदा निवासी सुकांति साहू (35 वर्ष), उसके बेटे युगल साहू (10 वर्ष) और बेटी प्राची साहू (08 वर्ष) की दो-तीन दिन पुरानी लाश बंद कमरे में पलंग पर मिली थी। शुरुआती जांच से ही महिला के पति महेंद्र साहू पर तीनों की हत्या का शक जताया गया था। महेंद्र साहू अक्सर अपनी पत्नी सुकांति साहू से झगड़ा करता था। सुकांति को मिलने वाले महतारी वंदन के पैसे भी छीन लेता था।
महेंद्र सोमवार की सुबह काम करने के लिए धरमजयगढ़ के जामाबीरा गया था। सोमवार की दोपहर गांव के कुछ लोगों ने सुकांति और उसके दो बच्चों को देखा था। इससे यह स्पष्ट हो गया कि महेंद्र ने खुद हत्या नहीं की है। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने महेंद्र के साथ घूमने-फिरने वालों के बारे में पता लगाया और फिर भागीरथी के बारे में जानकारी मिली। वह महेंद्र के घर पर ही रहता था, खाता-पीता था।
आरोपी ने कबूला जुर्म
पुलिस ने भागीरथी को हिरासत में लेकर खातिरदारी की, लेकिन उसने भी कुछ नहीं बताया। पुलिस ने भागीरथी के पिता को भी काउंसलिंग के लिए थाने बुलाया। उसने कहा, भागीरथी से ठीक से पूछिए। बस, इस तरह पुलिस को अहम सुराग मिल गया। पुलिस ने भागीरथी को दोबारा हिरासत में लेकर पूछताछ की। भागीरथी पुलिस को बार-बार गुमराह करता रहा। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो वह टूट गया और हत्या की बात स्वीकार कर ली।
आरोपी भागीरथी ने बताया कि उसने और महेंद्र ने रविवार की रात को ही सुकांति और दोनों बच्चों की हत्या की योजना बना ली थी लेकिन बच्चे देर तक जगे रहे। तब महेंद्र ने कहा, मेरी पत्नी से लड़ाई के बारे में सबको पता है। सोमवार सुबह मेरे जाने के बाद रात में हत्या कर देना। पति और उसका दोस्त गिरफ्तार महेंद्र 19 मई सोमवार सुबह काम पर गया था। रात में भागीरथी घर में घुस आया और सुकांति और दोनों बच्चों की टंगिया से हत्या कर दी।
पति और उसका दोस्त गिरफ्तार
आरोपी ने बताया कि महेंद्र ने भागीरथी को पांच डिसमिल जमीन और सरकार से मिलने वाले मुआवजे के पैसे का लालच दिया था। इसी लालच में उसने हत्या की है। ग्रामीण परिवेश के बावजूद दोनों आरोपी शातिराना अंदाज में अपराध से इनकार करते रहे। हालांकि पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
ट्रिपल मर्डर केस: पति के पास रुकी पुलिस की डॉग रूबी, पुलिस ने लिया हिरासत में